हरदा: भैरव अष्टमी के कारण कृषि उपज मंडी में बुधवार को नहीं होगी नीलामी, तवा हम्माल मजदूर पंचायत करेगी हवन-पूजन
Harda, Harda | Nov 10, 2025 आज 10 नवंबर 4:30 बजे मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने जानकारी दी कि तवा हम्माल मजदूर पंचायत ने मंडी प्रशासन को एक आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि 12 नवंबर, बुधवार को भैरव अष्टमी होने के कारण वे नीलामी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी के चलते बुधवार को मंडी में कोई नीलामी नहीं होगी। सचिव भिलाला ने किसानों से अपील की है।