डेहर: पुंघ में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक से 300 ग्राम चरस बरामद, डीएसपी के दिशा-निर्देश पर थाना टीम की कार्रवाई, मामला दर्ज
Dehar, Mandi | Nov 4, 2025 डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के दिशा-निर्देशों पर एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज व सतीश कुमार के साथ किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए 22 वर्षीय बाइक सवार युवक निवासी हर्ष परमार सलवार, घुमारवीं को 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।dsp भारत भूषण ने मंगलवार शाम 5 बजे पुष्टि कर बताया ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज है।