ग्रामों का ड्रोन सर्वे चोरों की तरह कराया जा रहा है, एसईसीएल दीपका प्रबंधन की दादागिरी का विरोध
Dipka, Korba | Dec 1, 2025 एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा खदान विस्तार के लिए हरदी बाजार, रेकी और अन्य निकटवर्ती गांवो की जमीन पर कब्जा पाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने जब अपनी मांग पूरी किए बिना सर्वे से इनकार कर दिया तो प्रबंधन ने ड्रोन के जरिए सर्वे करने का निर्णय लिया इसका भी विरोध होने पर.