गोगुन्दा: जिला कलक्टर की अपील: 23 नवम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में शामिल होकर बच्चों को पोलियो से सुरक्षित बनाएं
सलूंबर जिले में 23 नवम्बर 2025 को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षकों व आमजन से 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पोलियो की दवा पिलाने और घर-घर होने वाले अभियान में सहयोग की अपील की है, ताकि जिला पूर्णतः पोलियो मुक्त बन सके।