नगर के बुगरासी मार्ग स्थित लोहे पुल के निकट निकला अजगर, मची अफरा-तफरी
Siyana, Bulandshahr | Nov 29, 2025
नगर के बुगरासी मार्ग स्थित लोगे पुल के निकट अजगर निकलने से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं लोगों ने अजगर की जानकारी वन विभाग को दी है। शनिवार को नगर के बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल के निकट अचानक अजगर निकल आया। वही अजगर के निकलने से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वही स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को अजगर निकालने की जानकारी दी गई है।