करछना: बीरपुर छिटिया गांव के युवक की वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
करछना क्षेत्र के बीरपुर छिटिया गांव निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार यादव पुत्र राजधार यादव रविवार को रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साथी कृष्ण के साथ कार पर सवार होकर गया हुआ था। जहां से घर लौटते समय मध्य रात्रि मेजा क्षेत्र में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर दिया। हादसे में विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।