खानपुर: खानपुर क्षेत्र के बैसार गाँव में खस्ताहाल सड़क से ग्रामीणों को हो रही है भारी परेशानी
#जनसमस्या
खानपुर क्षेत्र के बैसार गाँव मैं खस्ता हाल सड़क से आज सोमवार को शाम 5:00 बजे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खानपुर से बैसार गाँव को जोड़ने वाली 3 किलोमीटर सड़क गड्ढों से भरी हुई है। गाँव के हंसराज वह हेमंत ने बताया कि इन गड्डों से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चों व किसान इनमें गिरकर घायल हो चुके हैं ।