कुंवरिया: गौ संरक्षण और पॉलिथीन मुक्त राजसमंद के लिए भोपाजी की अनूठी 'लौटन यात्रा'
गौ संरक्षण और पॉलिथीन मुक्त राजसमंद के लिए भोपाजी की अनूठी 'लौटन यात्रा। राजसमंद शहर में गौवंश के संरक्षण और पॉलीथिन के ख़तरे के प्रति जन चेतना जगाने के उद्देश्य से एक अनूठी 'लौटन यात्रा' निकाली गई। गौवंश के देवता जोहिड़ाजी के भोपाजी रमेश गुर्जर ने आसोटिया स्थित श्री द्वारकेश गौशाला से यह यात्रा शुरू की। भोपाजी रमेश गुर्जर ने लेटकर (लोटते हुए) यह यात्रा की।