कुंडहित: जाम से जूझता कुंडहित, लोग बोले- प्रशासन कब लेगा सुध?
रविवार को शाम 5:00 बजे कुंडहित प्रखंड मुख्यालय की संकरी सिंगल लेन सड़क पर जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है.सड़क की कम चौड़ाई और लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या ने स्थिति को बदतर बना दिया है.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम उठा रहे है. मंगलवार और शुक्रवार