गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जुगसलाई: जेम्स हाउस से युवक ने 12 लाख के रत्न किए पार, सीसीटीवी में कैद
जुगसलाई स्थित चौक बाजार में जेम्स हाउस से एक युवक ने 12 लाख रुपए कीमत के रत्न शनिवार को पार कर दिए थे। रविवार को 1 बजे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी मिल गया है। इस फुटेज में आरोपी युवक दुकान से दो बार निकलता हुआ दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पहली बार उसने उस आलमारी का लाक तोड़ा जिसमें रत्न रखे हुए थे।