फरसाबहार: फरसाबाहर: खेजूरघाट के ग्रामीण आज भी नदी पार कर पहुँचते हैं पंचायत भवन
फरसाबाहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरंगामाल के खेजूरघाट निवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से आज भी जूझ रहे हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण महिलाओं को नदी पार कर पंचायत भवन जाते देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से उन्हें यही परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन अब तक आवागमन के लिए