राजसमंद: मातृकुंडिया बांध से 6 फीट पानी खाली होने की उम्मीद, विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने अधिकारियों से की मीटिंग
मातृकुंडिया बांध से 6 फीट पानी खाली होने की उम्मीद राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित मातृकुंडिया बांध के जलभराव से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता विशेष कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जलभराव नियंत्रण एवं जल रिसाव की समस्या के समाधान पर चर्चा की गई।