सैदपुर: मोंथा चक्रवात से तबाह किसानों को समान मुआवजे के लिए समाजसेवी ने सैदपुर तहसील में दिया पत्रक
बीते दिनों क्षेत्र में मोंथा चक्रवात के चलते हुई लगातार चौतरफा बारिश से फसलों की तबाही के बाद सोमवार को समाजसेवी मनोज सिंह और गोरक्षक रमेश यादव डब्लू ने सैदपुर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर एस. सब्बनवाड को पत्रक सौंपा। इस दौरान उन्होंने सही और वास्तविक सर्वेक्षण कराकर प्राकृतिक आपदा से पीड़ित सभी किसानों को बिना भेदभाव के उचित मुआवजा देने की माँग की।