जलडेगा: ओडगा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित रनिंग भवन का डीआरएम ने किया उद्घाटन, राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
जलडेगा प्रखंड के ओडगा रेलवे स्टेशन में रांची डिवीजन के रेलवे डीआरएम के एन सिंह द्वारा शनिवार को नवनिर्मित रेलवे रनिंग भवन का उद्घाटन किया गया,इस दौरान उन्होंने ट्रेन चालक के साथ रनिंग भवन का घुमघुमकर निरीक्षण करते हुए रेलवे दोहरीकरण के कार्यों का भी जायजा लेते हुए रेलवे क्वाटर में रह रहे रेलवे कर्मचारियों से मिले और मिल रही सुविधाओं की जानकरियां ली गई।