तांतनगर: बाहलदा झोराडीह मार्ग पर बाइक सवार के गिरने से हुई मौत
मंगलवार 3-30वजे दिन को बाहलदा थाना क्षेत्र के झोराडीह से बाहलदा के बीच तेज रफ़्तार बाइक सवार अनियंत्रित हो कर गिर जाने से घटनास्थल पर ही हो गई मौत, घटना की सुचना मिलने पर बाहलदा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बरिपदा भेज दिया गया, समाचार लिखें जाने तक मृतक की पहचान तुंदु गाँव के रूप मे की गई परन्तु उनका नाम स्पष्ट नहो हो पाया है