घोरावल: चोपन में CM योगी के संभावित दौरे के लिए मंडलायुक्त, IG, DM ने तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
जनजातिय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सोनभद्र के चोपन में CM योगी के संभावित आगमन को लेकर मंगलवार दोपहर 2 बजे मंडलायुक्त मिर्जापुर राजेश प्रकाश, IG RP सिंह, DM BN सिंह ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हेलीपैड के आसपास तारों को हटाते हुए सुव्यवस्थित करने हेलीपैड के आसपास झाड़ियों की साफ सफाई कराते हुए बेहतर प्रबंध सुनिश्च