नाला: सेवा का अधिकार सप्ताह: सालुका, फुटबेडि़या, खैरा, पैकबड़ आदि पंचायतों में शिविर का आयोजन
Nala, Jamtara | Nov 25, 2025 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत सालुका, फुटबेड़िया,पैकबड़ तथा खैरा में शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे तक खैरा,सालुका,पैकबड़ तथा फुटबेड़िया पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन मुखिया तथा नोडल पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई|