पुष्पराजगढ़: अमरकंटक में 69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का भव्य समापन
शनिवार को 3.30 बजे बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर अमरकंटक में आयोजित चार दिवसीय 69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।समापन समारोह में चैन सिंह परस्ते सीएमओ , तुलाराम आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर उपस्थित रहे।