तांतनगर: तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, बालू से लदे दो ट्रैक्टर पकड़े
तांतनगर थाना क्षेत्र के बिभिन्न बालू घाटों से बालू का अवैध कारोबार इन दिनों जोरो पर चल रही है, इस पर खनन विभाग, अंचलधिकारी के मौन रहने से बालू माफियाओ का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया की दिन रात एक कर बालू दुलाई बेरोक टोक करने लगे, लोगो की शिकायत बढ़ने से थाना प्रभारी पियूष नाग ने रात मे इलिगाड़ा बालू घाट मे छापामार कर दो ace कंपनी के बिना नंबर के ट्रक्टरो को पकड़ कर