बांधवगढ़: राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछरवार मोड़ के पास कार ने साइकिल चालक को मारी टक्कर, दो घायल अस्पताल में भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर कछरवार रोड मे कार चालक ने साइकल सवार दो लोंगो जोरदार टक्कर मार दिये और सड़क किनारे नाले कार जा गिरी बता दे ग्राम कछरवार निवासी व्यापारी महाजन सेन एवं उनके भाई भगवान दास सेन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई उमरिया में स्थित अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।तभी कार ने टक्कर मार दिया