मड़ावरा के विद्युत सब स्टेशन पर गुरुवार को सुवह करीब11 बजे रजोला गाँव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रजोला गाँव की विद्युत आपूर्ति 3 दिन से पूरी तरह से वाधित है। जिससे किसानों के खेत में लगी फसलें प्रभावित हो रही हैं।