सागर नगर: विजय टॉकीज तिराहा, महाराजा छत्रसाल प्रतिमा परिसर में जिला शहर कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित
कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे को विजय टॉकीज तिराहे स्थित महाराजा छत्रसाल प्रतिमा परिसर में आयोजित हुआ। ध्वजवंदन का कार्य प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व सचिव चैतन्य कृष्ण पांडे ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि एसआईआर में लगातार आ रही विसंगतियाँ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं।