जबलपुर: हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से ₹1 लाख मांगने वाली युवती और दो युवक गिरफ्तार, दो आरक्षक लाइन अटैच
लार्डगंज थानांतर्गत यादव कालोनी के शताब्दीपुरम में हनी ट्रैप के मायाजाल में फंसाकर 1 लाख रु की युवक स मांग कर रही युवती रागनी शर्मा और उसके दो साथी विवेक तिवारी,साहिल बर्मन को पुलिस रविवार दोपहर 1 बजे गिरफ्तार किया है।मामले में यादव कालोनी पुलिस चौकी के दो आरक्षकों की संलिप्तता पर एसपी ने दोनों को लाइन अटैच किया।युवती द्वारा इंस्ट्राग्राम मे दोस्ती की गई थी।