तांतनगर: बाल विवाह रोकथाम के लिए तुईबाना गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया
कर्रा सोसाइटी एवं जिला समाज कल्याण प सिंहभूम के संयुक्त तत्वधान मे बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईबाना के छात्र छात्राओं का रैली ग्राम जागरूकता के लिए गाँव के सडको मे किया गया, जिसमे बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, का नारा लगाते हुए गाँव का भ्रमण किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे नीता कोड़ा, मुनेश्वर मुंडा, नागेंद्र उरांव रवि महाराणा