नौगढ़: विधायक ने परिवहन निगम के क्षेत्र प्रबंधक परशुराम पाण्डेय से नौगढ़ और चकिया में रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग की
नौगढ़ चकिया समेत अन्य जगहों पर पूर्व में रोडवेज सेवा से लोगों को काफ़ी सुविधा मिलती थी। वही वही नौगढ़ चकिया में बंद हो चुके रोडवेज बस सेवा को शुरू कराने के लिये चकिया विधायक कैलाश खरवार परिवहन निगम के क्षेत्र प्रबंधक परशुराम पाण्डेय से मिलकर बन्द पड़ी बस सेवा को जल्द-से-जल्द शुरु करने से लिए मांग कि, जिसकी जानकारी आज सोमवार शाम 04 बजे विधायक द्वारा दिया गया।