जहानाबाद: अरवल मोड़ पर होटल में काम करते समय चाकू पर गिरा व्यक्ति, हाथ कटने से गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
आप कोई भी कार्य करें तो सावधानी बरतें नहीं तो कुछ भी घटना घट सकती है, ऐसा ही हुआ अरवल मोड़ जहानाबाद के पास एक होटल में जहां कार्य कर रहा व्यक्ति गिरकर घायल हो गया,घायल व्यक्ति ने शुक्रवार को संध्या लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर बताया कि गिला मैदा गिरा हुआ था जिसपर पैर पड़ने से फिसल गया और तेज धार वाले चाकू पर हाथ पड़ गया जिससे हाथ कट गया और घायल हो गए , होटल में का