अकबरपुर: ईको पार्क माती में एडीजी व डीआईजी की उपस्थिति में 'साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला' का भव्य आयोजन किया गया
डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जनसामान्य को ऑनलाइन ठगी/साईबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ईको पार्क माती में कानपुर देहात पुलिस द्वारा एक “साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला” का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एडीजी जोन आलोक सिंह व डीआईजी हरीश चन्दर की गरिमामयी उपस्थिति रही।