मुगलसराय: परोरवा में झोपड़ी में मिला युवक का शव, सर कुचकर हत्या की जताई जा रही आशंका
अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामकरन (20 वर्ष) सोमवार की रात घर से रविदास मंदिर जाने के लिए निकला था। जिसकी आज मंगलवार की दोपहर 03 बजे लगभग घर के लगभग 500 मीटर दूर झोपड़ी में उसका शव पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गईं है।