जसवंतनगर: नगर पालिका अध्यक्ष पुद्दल का जन्मदिन पालिका सभागार में धूमधाम से मनाया गया, सांसद व विधायक प्रतिनिधि रहे मौजूद
नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार का जन्मदिन नगर पालिका परिषद के सभसड़ व कर्मचारियों ने समारोह आयोजित कर मनाया। कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, विधायक प्रतिनिधि ठा. अजेंद्र सिंह गौर, सुनील कुमार, राशिद सिद्दीकी के अलावा अनेक सभासद व कर्मचारियों ने चेयरमेन कों फूल मालाओं से लादकर उपहार और बधाई देकर स्वागत किया। इसके बाद के काटकर जन्मदिन मनाया।