सिहोरा: गोसलपुर में चल समारोह मार्ग से हटेंगे अवैध कब्जे, सरपंच व सचिव ने किया निरीक्षण, अवैध कब्जाधारी चिन्हित
गोसलपुर कस्बे में आसपास के गांव में सार्वजनिक पंडालो में रखने वाली दुर्गा प्रतिमा का भव्य चल समारोह गोसलपुर बस्ती से गुजरता है इस चल समारोह मार्ग में पिछले कई साल से अनेक व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिससे मूतियों के वाहन फस जाते थे चल समारोह मे अवरोध पैदा होता था।