बागीदौरा: बांसवाड़ा जिले में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन से पहले हाईवे सड़क का पेचवर्क शुरू
25 सितंबर को प्रधानमंत्री के आने की आहट हाईवे के सड़क पर दिखने लगी । बांसवाड़ा बोम्बे हाईवे मार्ग पर सड़क बनने के आठ साल बाद आज बुधवार दोपहर 1बजे पहली बार सड़क पर पैच वर्क का काम शुरू हुआ है। पाड़ी कला से हाईवे पेचवर्क इन दिनों किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि हाईवे सड़क बनने के बाद गड्डे पड़ते गये । दुर्घटनाएं होती रही परंतु विभाग द्वारा कभी भी पेचवर्क