खंडवा नगर: खंडवा: दोस्त की हालत देख युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान हुई मौत
खंडवा के मोहना गांव का 20 वर्षीय युवक अपने बीमार दोस्त की हालत से दुखी होकर चूहामार दवा खाकर जिंदगी खत्म कर बैठा। दोनों खरगोन जिले के हीरापुर गांव में साथ रहते थे, जहां युवक अपने दोस्त की देखभाल कर रहा था। गुरुवार देर रात उसने अपने दोस्त को दवाई देकर सो जाने को कहा और कुछ देर बाद उसने आत्म हत्या कर ली , जानकारी शनिवार सुबह 7 बजे मिली