बसिया: नियमों का उल्लंघन करने पर डीटीओ ने संत मैरी स्कूल बसिया की बस का काटा चालान
Basia, Gumla | Nov 28, 2025 संत मैरी स्कूल, बसिया की बस पर भी नियमों के उल्लंघन के कारण चालान काटा गया।इसके अलावा यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले परिवहन के तरीके पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।जूली नामक बस पर यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर यात्रा कराने के कारण तुरंत कार्रवाई की गई और उस पर जुर्माना लगाया गया।गुमला थानेदार ने भी वाहन जांच अभियान में बाइक जप्त कर ले गया थाना।