वाड्रफनगर: इंस्टाग्राम से शुरू हुई कहानी, चाकू लहराकर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
वाड्राफनगर रविवार इंस्टाग्राम के जरिए पहचान बढ़ाने के बाद युवती के घर पहुंचकर चाकू से परिजनों को डराने वाले युवक उत्कर्ष शुक्ला निवासी बदलापुर–जौनपुर को वाड्राफनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 28 नवंबर की शाम आरोपी चाकू लहराते हुए युवती के घर पहुंचा और परिजनों को धमकाने लगा। प्राथी के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और आरोपी को गिरफ्तार किया