झाबुआ: झाबुआ बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा के पीछे कचरे का ढेर, सीएमओ मिलन पटेल ने कहा- कचरा हटवाएंगे
Jhabua, Jhabua | Nov 3, 2025 जावा बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा के पीछे बने फ्री पार्किंग पर कचरो का लगा अंबर, सीएमओ मिलन पटेल ने तुरंत सफाई कर्मी भेजें, आइंदा से ना हो ऐसा इसके लिए अपील भी की गई, और कचरा फेंकने वाले पर आने वाले समय में जुर्माना भी लगाया जाएगा। #jansamasy