अरवल: रांची से पालीगंज जा रही बस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, पालीगंज चकिया का शराब तस्कर गिरफ्तार
Arwal, Arwal | Dec 2, 2025 अरवल औरंगाबाद और अरवल के बॉर्डर पर ठाकुर बीघा गांव के पास झारखंड से आ रही टू स्टार बस में उत्पाद विभाग के द्वारा देर रात्रि जांच के दौरान पालीगंज के पटना ले जा रही शराब को उत्पाद विभाग के पुलिस ने बरामद किया है और वही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है निरीक्षक उत्पाद परशुराम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा तीसरा पालीगंज जा रहा था।