हरदा: धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर ‘जनजातीय गौरव रथ’ रवाना, केंद्रीय राज्य मंत्री उइके ने दिखाई हरी झंडी
Harda, Harda | Nov 11, 2025 यह रथ लोगों को अपनी गौरवशाली परंपरा और इतिहास से जोड़ने का माध्यम बनेगा। आज 11 नवंबर शाम 5 बजे जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि यह रथ 12 नवम्बर को कायागांव, अजनास रैयत, झालवा, धनगांव, पांचातलाई, लोटिया, करनपुरा, हनिफाबाद व बिछौलामाल जायेगा तथा 13 नवम्बर को कांकड़दा, साल्याखेड़ी, उंढाल, सिंगोन व उवां का भ्रमण करेगा।