कासगंज: कोतवाली सोरों पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान, इस दौरान 8 वारंटी किए गए गिरफ्तार
रविवार को कोतवाली सोरों पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 8 वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। गिरफ्तार वारंटी के नाम जसवीर, सतीश, श्योराज, उदयवीर, प्रमोद, सुनहरी, कालीचरण, प्रदीप है। मामले की जानकारी रविवार शाम 4:00 बजे मिली।