पेटलावद: अणु स्मृति दिवस पर पेटलावद में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, सामूहिक एकासन की आराधना पूर्ण
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ के तत्वाधान में संघ ने पेटलावद में त्रि दिवसीय सामूहिक एकाशना का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण भावना से एकाशना सहित सभी धर्मिक आयोजन में भाग लिया और आचार्य भगवंत के प्रति अपने भावो को व्यक्त किया। कल एकाशन के पहले दिन कुल 125 तो आज 16 सितम्बर को दूसरे दिन 140 सामूहिक एकासन की आराधना हुई।