रॉबर्ट्सगंज: खलियारी–दरमा रोड पर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, 1 देशी तमंचा और 7 पशु बरामद
सोनभद्र में SP अभिषेक वर्मा के निर्देश पर रायपुर व मांची थाने के पुलिस की संयुक्त टीम ने पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता पाई है शनिवार रविवार रात 12:30 बजे रायपुर, मांची थाने के पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान खलियारी–दरमा मार्ग पर एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर वाहन सवार तेज गति से भागने लगे तथा कच्चे रास्त