जावरा: ग्राम लाला खेड़ा में दो महिलाओं के बीच विवाद, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 11, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में पदस्थ निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान से आज मंगलवार दिनांक 11 नवंबर समय शाम के 7:04 बजे मेरी जानकारी के शांतिबाई पति प्रहलाद बागरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम लालाखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि मेरे घर के सामने सावित्री पति विजय राम बागरी निवासी लालाखेड़ा ने मेरे साथ विवाद कर बाल्टी से मारपीट की। मामला दर्ज जांच जारी।