सिंगरौली: छात्रावास दिवस पर संभागीय कमिश्नर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, कमिश्नर और कलेक्टर ने पठन-पाठन के लिए किया प्रेरित
रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने आज छात्रावास दिवस पर बैढ़न स्थित अनुसूचित जन जाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल उपस्थित रहे। कमिश्नर श्री जामोद में छात्रावास कक्षो, रसोई, शौचालय आदि का निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि छात्रावास में उचित व्यवस्था बनाये रखे। छात्रावास के कमरो का रंग रगोन कराने के साथ छात्