केरसई: केरसई पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में फरार बक्सर के तीन आरोपियों के घर पर चिपकाए पोस्टर
Kersai, Simdega | Nov 29, 2025 केरसई थाना की पुलिस के द्वारा शनिवार को 12:00 गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे बक्सर जिला के तीन आरोपियों के घर में पोस्टर चिपकाए ।मौके पर एएसआई जितेंद्र सिंह के द्वारा अंकित कुमार , शुभम कुमार राय तथा बबलू कुमार के घर में चिपकाए, साथ ही कहा कि अगर सिमडेगा न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।