बड़ौत: बामनौली के रालोद कार्यकर्ता की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
Baraut, Bagpat | Nov 12, 2025 बामनौली निवासी विशु पुत्र उमेश 3 नवंबर की दोपहर घर से बड़ौत के लिए आधा घंटा में वापिस आने को कहकर गया था। उसके जाने के बाद उससे उसी दिन 4 बजे व 7 बजे बात हुई, जिसमें उसने सिर्फ यही कहा कि जल्दी आ जाऊंगा। इसके बाद 8 बजे उसके मोबाइल से भाई विनय कुमार के मोबाइल पर सिर्फ यह मैसेज भेजा गया कि वह 10 मिनट बाद बात करेगा। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताते रहे। मृतक के