मधुपुर: सीताराम डालमियां रोड पर बीयर बार के सामने तीन अज्ञात युवकों ने बाइक सवार को बेरहमी से पीटा
मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद निवासी महबूब आलम के साथ सीताराम डालमिया रोड स्थित एक बीयर बार के समीप मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि महबुब बाइक से जा रहे थे,तभी अचानक दो बुलेट और एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने बीयर बार के पास पहुंचने पर दो बुलेट और एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और डंडों से उन पर प्रहार करना शुरू कर दिया।