महू के शासकीय अस्पताल मध्य भारत अस्पताल में महिलाएं सोनोग्राफी के लिए हो रही है परेशान#jansmasya
महू के शासकीय अस्पताल मध्य भारत अस्पताल में कई लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है जिसमें महिलाएं काफी परेशान हो रही है मध्य भारत अस्पताल में बुधवार 10:30 बजे तक सोनोग्राफी कक्ष का ताला भी नहीं खुला वहीं सुबह 8:00 बजे से महिलाएं वहां पर लाइन लगाकर बैठी हुई है लेकिन इनकी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है परेशान महिला ने बताया कि उन्हें सुबह 8:00 से बुला लिया है