कोंडागांव: केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने दिवंगत छात्रों के परिजनों को ₹7 लाख का चेक वितरित किया
केशकाल विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कारणों से दिवंगत हुए स्कूली छात्रों के परिजनों को MLA केशकाल ने बुधवार को एक-एक लाख रुपए का चेक वितरित किया एवं सांत्वना देते हुए विधायक केशकाल ने छात्रों के परिजनों को सलाह दी कि इस पैसों का सदुपयोग जमीन खरीदने या ट्रैक्टर खरीदने आदि कार्यों में उपयोग में लाएं ताकि बीमा राशि के सदुपयोग से उन्हें हमेशा जीवंत रखा जा सकता है।