धामपुर: नहटौर के मोहल्ला नौधा में चोरी के इरादे से घुसा युवक, बुजुर्ग के हाथ में मुंह से काटकर व सिर में डंडा मारकर फरार
नहटौर के मोहल्ला नौधा निवासी जहीर अंसारी पुत्र जमीर अंसारी ने सोमवार की सांय करीब चार बजे जानकारी देते हुए बताया कि रविवार/सोमवार की रात को उसे किसी के घर में घुसने की आहट हुई।जब वह सीढियो की ओर गया तो एक युवक मिल गया जो चोरी के इरादे से घुसा था।उसने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने मुंह से उसके हाथ में काटते हुए सिर में डंडा मारकर फरार हो गया।