बड़वानी: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे लिंगवा में बेकाबू डंपर ने वाहनों को मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा
बड़वानी मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम लिंगवा में स्थित बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर एक बड़ा हादसा होने से टला है, मंगलवार रात पंप कर्मचारी रोहित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन के समय एक बेकाबू डंपर ने अन्य वाहनों को टक्कर मार ईंधन डालने की मशीन को टक्कर मार कर टेढ़ा कर दिया वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।