कहलगांव: मुरहन नादियामा मुख्य मार्ग पर मवेशी अस्पताल के पास बाढ़ का पानी चढ़ा, परिचालन बाधित
भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत नादियामा पंचायत के मवेशी अस्पताल के पास मुख्य सड़क पर डेढ़ फीट से ऊपर पानी चढ़ जाने से अब आगमन बाधित हुआ। जिससे विश्वकर्मा पूजा को लेकर मुख्य बाजार सन्हौला जाने में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। बाढ़ का पानी बढ़ने से जोगिया